गोरखपुर
पेंशन बंद कराने की धमकी देकर ठगी, कोर्ट आदेश पर पीड़ित को मिली पूरी रकम
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में थाना चिलुआताल की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आवेदक की धनराशि को होल्ड कराया गया और न्यायालय के आदेश पर आवेदक के खाते में 1,62,872.83 (एक लाख बासठ हजार आठ सौ बहत्तर रुपये तिरासी पैसे) वापस कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साइबर अपराधी ने पेंशन बंद होने तथा सीनियर सिटिजन कार्ड बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उनसे धनराशि ले ली थी। इस प्रकरण में थाना चिलुआताल की साइबर सेल टीम ने तत्काल कार्रवाई कर आवेदक का 1,62,872.83 (एक लाख बासठ हजार आठ सौ बहत्तर रुपये तिरासी पैसे) वापस कराते हुए राहत दिलाई। वहीं, शेष धनराशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सूरज सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, व0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, उ0नि0 (साईबर नोडल) सच्चिदानन्द पाण्डेय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी अभिराम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, आरक्षी सत्येन्द्र चौधरी थाना चिलुआताल, गोरखपुर, आरक्षी दीपक यादव प्रथम थाना चिलुआताल, गोरखपुर तथा आरक्षी विकास मौर्या थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर शामिल रहे।
