Connect with us

गाजीपुर

पेंशनर्स भवन के निर्माण में देरी पर सेवा निवृत्त कर्मियों ने किया सत्याग्रह का ऐलान

Published

on

गाजीपुर। जनपद में सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐशो की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर्स भवन के नवनिर्माण में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और जल्द कार्रवाई न होने पर सत्याग्रह शुरू करने का निर्णय लिया गया।

जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भवन निर्माण की मांग की गई थी। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से स्टीमेट बनवाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका दूबे ने कहा कि भवन की हालत अत्यंत जर्जर है और किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही भवन निर्माण या अस्थायी मरम्मत की व्यवस्था नहीं की गई, तो पेंशनर्स ऐशो सत्याग्रह शुरू करेगा। कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने सदस्यता अभियान और आर्थिक सहयोग की अपील की।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में बरमेश्वर उपाध्याय, डॉ. पी.एन. सिंह, कवि कामेश्वर द्विवेदी, दिनेश चंद्र शर्मा, उग्रसेन सिंह, आर.एस. वर्मा, अक्षयबर राय, जगदीश गुप्ता, अनिल कुमार सिंह ‘अनुलाभ’, सुरेश पांडेय, बाल कृष्ण यादव, हीरा राम, डी.एन. राय, डॉ. सुग्रीव सिंह और प्रदीप शर्मा शामिल रहे।

Advertisement

बैठक में प्रख्यात कवि विजय कुमार मधुरेश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके अलावा, ऐशो के सदस्य स्वर्गीय विश्व विमोहन शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने की और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका दूबे ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa