Connect with us

अपराध

पूर्व सांसद की पत्नी ‘बेटे-बहू’ की प्रताड़ना से परेशान, कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज

Published

on

सात लोगों पर दर्ज कराई एफआईआर

वाराणसी। जनपद के सारनाथ थाने पर सुल्तानपुर के पूर्व बसपा सांसद जयभद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह ने अपने दो बेटे, बहूओं सहित 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, उनके दोनों बेटे, बहू उन्हें प्रॉपर्टी के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और लगातार रंगदारी की मांग कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर सारनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आशा सिंह का आरोप है कि इसके पहले थाने गई थी तो थाने पर सुनवाई नहीं हुई थी जिसके बाद कोर्ट का सहारा लिया गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सारनाथ थानाक्षेत्र के अशोक विहार कालोनी फेज-2 में पूर्व सांसद जयभद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह अपने परिवार के साथ रह रही थी। पति की मौत के बाद बेटे रविभद्र और मणिभद्र, बहु सुमन व सुप्रिया उसे प्रताड़ित करने लगे। सभी यह चाहते हैं कि मैं अपने पति की सारी प्रॉपर्टी उनके नाम कर दूं।उन्होंने आगे बताया कि, बेटे-बहु की प्रताड़ना बढ़ती ही जा रही थी। घर पर आठ-दस लोगों को लेकर शराब पीता था। उसके बाद मुझसे दुर्व्यवहार करता था।

22 मई की रात को मार्तंड सिंह, सरोज सिंह, रणबीर सिंह, मणिभद्र और रविभद्र मेरे कमरे में आए। सभी ने मुझसे मारपीट की और एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया। साथ ही 50 लाख रुपए भी मांगे गए।उस दिन किसी तरह दरवाजा बंद कर सभी को बाहर निकाला और अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस थाने पहुंची तो वहां मेरी मदद नहीं की गई जिसके बाद कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa