Connect with us

मुम्बई

पूर्व महापौर आर आर सिंह की पुण्यतिथि पर मुफ्त मेगा आरोग्य, शस्त्रक्रिया एवं रक्तदान शिविर संपन्न

Published

on

मुंबई – आर आर एजुकेशनल ट्रस्ट एवं मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंबई के पूर्व महापौर आर. आर. सिंह की पुण्यतिथि पर मुफ्त मेगा आरोग्य चेकअप एवं शस्त्र क्रिया शिविर का आयोजन वेदांत सेंट्रल हॉस्पिटल, घाटकोपर के सहयोग से आर आर सभागृह, आर. आर. एजुकेशनल ट्रस्ट मार्ग, म्हाडा,मुलुंड (पूर्व ) पर किया गया l
इस शिविर का उद्घाटन मिहिर कोटेचा (विधायक ) एवं बिपिन कुमार सिंह (मा. डी जी पी, महाराष्ट्र ), डॉ. आर. आर. सिंह, डॉ. बाबूलाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्व. आर. आर. सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला, पुष्प पंखुड़ियाँ अर्पित कर किया गया l


इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में जे एस अभयंकर (शिक्षक एम एल सी ),मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष बी के तिवारी, गोविन्द सिंह,
राकेश शेट्टी (प्रवक्ता महाराष्ट्र कांग्रेस ), हर्षवर्धन सिंह (डायरेक्टर वेदांत हॉस्पिटल ),प्रसन्ना ताथरे, रोटरी क्लब ऑफ़ होरा होरायज़न एंड हिल्स के अध्यक्ष हर्षद दिवाकर, मि. यादव, राधिका पद्मनाभन उपस्थित रहे l एवं स्व आर आर सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि प्रदान किया l

  • इस शिविर में वेदांत हॉस्पिटल घाटकोपर के डॉक्टर्स की टीम द्वारा 840 मरीजों का ब्लड टेस्ट, बी. पी., ह्रदय रोग,अस्थमा, नेत्र जाँच, दंत चिकित्सा जाँच कर औषधियां वितरित की गयी l
  • लायन योगेश ठक्कर द्वारा फिजियोथेरेपी की गई l
    इस शिविर में जाँच कर शरीर के किसी भी अंग में हुये रोग का मुफ्त ऑपरेशन (शस्त्र क्रिया ) वेदांत सेंट्रल हॉस्पिटल, घाटकोपर पर किया जायेगा l
    रक्तदान शिविर रोटरी क्लब ऑफ़ होरा हॉरायज़न एंड हिल्स, ठाणे के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया l
    आयोजक डॉ आर आर सिंह, मोहनलाल राज, जगदीश सिंह, महेंद्र सिंह द्वारा सभी अतिथियों का शाल पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया l
    इस अवसर पर नंदू वैती (पूर्व नगरसेवक ), कुमार नायर, राजेश इंगले,डॉ. सचिन सिंह, दयाशंकर सिंह,अरुण दीक्षित,राजेंद्र श्रीवास्तव, विनायक घानेकर,रामदाससोनावणे,चन्द्रवीर यादव, मैथ्यु चेरियन,राकेश राघवन, अरविन्द यादव, राजेंद्र उटवाल, रामु जैस्वाल, रइस खान, शरीफ खान, बाबू चौधरी, रविंद्र अग्रवाल, लालचंद यादव, संतोष सोनावणे, अनिल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
    आयोजन को सफल बनाने में
    वेदांत हॉस्पिटल की जन संपर्क अधिकारी श्रीमती माधुरी बेलोसे,
    समाजसेवी रामचंद्र सिंह, राजीव सिंह,पूर्णमासी सिंह, मनीष ठक्कर, विपुल गोगरी,भगवान किशोर तिवारी, बिपिन जोशी, चंद्रभान सिंह, निक्सन, भोला सिंह, आर आर सिंह विद्यालय एवं कॉलेज के सभी शिक्षकों, स्टॉफ का भरपूर सहयोग मिला l

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page