मिर्ज़ापुर
पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा का कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शिवकुमार पटेल के आवास पर स्वागत
 
																								
												
												
											मीरजापुर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल के आवास पर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गुलाब चंद्र पांडे, तुलसीदास गुप्ता, कन्हैयालाल पाठक, दीनानाथ सिंह, राम निरंजन सिंह, लव कुश विश्वकर्मा, राकेश पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। यह अवसर राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									