मिर्ज़ापुर
पूर्व प्रधानमंत्री सहित सभासद के पिता और कर्मचारियों के निधन पर नपाध्यक्ष ने जताया शोक

मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद के प्रधान कार्यालय में सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और नगर पालिका कर्मचारियों के निधन के कारण स्थगित कर दी गई। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। इसके अलावा, सभासद नीरज गुप्ता के पिता बैजनाथ, नगर पालिका के ड्राइवर गणेश, सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारी बद्री, और सफाई कर्मचारी बदरुनिशा के निधन पर भी संवेदना व्यक्त की गई।
सोमवार को आयोजित शोक सभा में सभी सभासदों, ईओ, अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सभी परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि इन सभी के असामयिक निधन से नगर पालिका परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।
6 दिसंबर को ड्राइवर गणेश और सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारी बद्री का निधन हुआ। 12 दिसंबर को सफाई कर्मचारी बदरुनिशा का भी निधन हो गया। रविवार को सभासद नीरज गुप्ता के पिता बैजनाथ जी का निधन हुआ। इन सभी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण एक सप्ताह का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसी कारण नगर पालिका की सोमवार को प्रस्तावित बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया।