वाराणसी
पूर्व डीजीपी का निधन, मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी और 1984 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी स्व. सुबेश कुमार सिंह का 29 अक्टूबर को लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन के बाद मंगलवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
मंगलवार को वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्व. सुबेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक सलामी दी। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
शोक सलामी के पश्चात स्व. सुबेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को मणिकर्णिका घाट ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की सभी विधियाँ सम्पन्न की गईं। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।