वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दसवाँ मैच खेला गया
वाराणसी| मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दसवाँ मैच खेला गया । आज 22 मार्च 2022 को लहरतारा स्थित मिनी स्टेडियम में टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 10वां मैच रेलवे सुरक्षा बल और यांत्रिक (पावर) के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए आरपीएफ की तरफ से जावेद ने तीन चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 22 गेंदों पर शानदार 41 रनों की पारी खेली इसके अतिरिक्त रामप्रवेश और शेषनाथ ने 14- 14 रन बनाए। यांत्रिक विभाग की तरफ से शैलेश ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए और विपिन और विशाल को दो-दो विकेट मिले। 133 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। यांत्रिक विभाग के लिए शैलेश ने 22 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की सहायता से 45 रनों की पारी खेली रॉबिंस ने 29 और एडीएमई प्रदीप सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। 45 रनों की पारी खेलने और 3 विकेट लेने वाले श्री शैलेश को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ क्रिकेटर श्री लक्ष्मण यादव के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता की श्रृंखला में कल का मैच इंजीनियरिंग और सिगनल विभाग के बीच में खेला जाएगा।