वाराणसी
पूर्वांचल राज्य गठबंधन मोर्चा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का घोषणापत्र किया जारी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्वांचल राज्य गठबंधन मोर्चा ने आज महमूरगंज स्थित एक अपार्टमेंट में अपना घोषणा पत्र जारी किया इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश आजाद ने बताया कि पूर्वांचल की जनता की मूल हितों, अधिकारों की रक्षा, रोजी-रोटी रोजगार, तथा अलग पूर्वांचल राज्य गठन कराने की गारंटी एजेंडा को लेकर छोटे-छोटे दलों एवं संगठनों का एक राजनैतिक गठबंधन का नाम है| पूर्वांचल राज्य गठबंधन मोर्चा हम सभी दलों के लोग मिलकर चुनाव लडेंगे और जनता के हक़ के लिए आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल राज्य के समग्र विकास एवं सर्वजन कल्याण के लिए पत्रकार आयोग, व्यापारी आयोग, किसान आयोग, अधिवक्ता आयोग गठित कराया जाना सुनिश्चित होगा, पूर्वांचल के जिलों में आईटी हब तथा फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित होगा पूर्वांचल के जिलों में कम मूल्य पर शुद्ध पेयजल निर्बाध विद्युत आपूर्ति सभी गांवों व शहरों में सुनिश्चित कराया जाएगा, पूर्वांचल के सभी गरीब आम जनता को 5लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना, गरीबों महिलाओं शोषित समाज को तत्काल न्याय दिलाना तथा पीड़ितों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र का 15 दिनों के भीतर न्याय पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराना यह हमारे घोषणापत्र की मुख्य मांगे हैं। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश आजाद ओम प्रकाश यादव डॉ रश्मि अग्रवाल चिन्मय चटर्जी रितु साहनी चांद क्रांतिकारी एवं कुमार हेमंत मौजूद रहे।