वाराणसी
पूर्वांचल में ठंड ने बढ़ाई सिहरन, पारा लुढ़का
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में ठंड का असर लगातार गहराता जा रहा है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है और आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम-सी गई।
वाराणसी में अब गलन का असर महसूस होने लगा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ झलकने लगा है। सोनभद्र के कई पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जो करीब नौ बजे तक बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे पछुआ हवाओं की गति तेज होगी, कोहरे की तीव्रता और बढ़ेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में वाराणसी का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीजन का अब तक का सबसे कम स्तर है। आर्द्रता न्यूनतम 59 प्रतिशत और अधिकतम 73 प्रतिशत रही। नमी में कमी के कारण ठंड की तीव्रता में इजाफा देखने को मिल रहा है।
स्थानीय मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर पछुआ हवाएं बनी रहीं, तो अगले कुछ दिनों में गलन और घने कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि दिन में गुनगुनी धूप फिलहाल राहत दे रही है, लेकिन सुबह और शाम का मौसम तेजी से ठंडा हो रहा है।
सोनभद्र में सीजन का पहला कोहरा गिरने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब पूर्वांचल के अन्य जिलों वाराणसी, चंदौली, मऊ और गाजीपुर में भी कोहरे का असर तेज़ी से दिखेगा।
