वायरल
पूर्वांचल में आंधी-बिजली से तबाही, चार की मौत

मुख्यमंत्री का निर्देश – 24 घंटे के अंदर मिले मुआवजा
लखनऊ। पूर्वांचल के कई जिलों में गुरुवार सुबह अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया। गोरखपुर और बस्ती समेत आसपास के इलाकों में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं।
राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि 1 मई की सुबह करीब 8 बजे मौसम बिगड़ने से गोरखपुर में 13 वर्षीय सौरभ और 52 वर्षीय सुशीला देवी, जबकि बस्ती में 60 वर्षीय रामचरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की मौके पर ही मौत हो गई। प्राकृतिक आपदा से किसानों की तैयार फसलें नष्ट हो गईं, जिससे ग्रामीणों और किसानों में भारी निराशा का माहौल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि, प्रत्येक मृतक के परिवार को 24 घंटे के भीतर मुआवज़ा दिया जाए। फसल क्षति का तत्काल सर्वे कर किसानों को उचित राहत राशि प्रदान की जाए और प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी राहत कार्यों की व्यक्तिगत निगरानी करें।
सरकार ने आश्वस्त किया है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और उन्हें सामान्य जीवन में लौटने में सहयोग किया जाएगा।