वाराणसी
पूर्वांचल के 11722 व्यापारियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। वाराणसी समेत 10 जिलों के 11,722 कारोबारियों की जीएसटी से जुड़ी कुल 119.50 करोड़ रुपये की ब्याज और पेनाल्टी माफ कर दी गई है। यह फैसला कोविड काल की आर्थिक मंदी के चलते लिया गया, जब व्यापार पूरी तरह ठप हो गया था और व्यापारी भारी वित्तीय दबाव में आ गए थे।
सरकार ने उन व्यापारियों को यह छूट दी है, जिन्होंने वर्ष 2017 से 2020 के बीच जीएसटी भरा था। नवंबर 2024 में घोषित इस योजना की शुरुआत जनवरी 2025 में हुई और यह 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रही। वाराणसी प्रथम और द्वितीय जोन के 10 जिलों—वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही और जौनपुर—के व्यापारियों को इस योजना का लाभ मिला।
अपर आयुक्त, राज्य कर, वाराणसी मिथिलेश कुमार शुक्ल के अनुसार व्यापारियों ने 91.41 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा किया, जबकि सरकार ने 95.42 करोड़ की ब्याज और 24.08 करोड़ की पेनाल्टी को माफ कर दिया। इससे व्यापारियों को कुल 119.50 करोड़ की राहत मिली।
वाराणसी महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्र ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि योगी सरकार ने व्यापारियों के हित में ठोस नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल आर्थिक बोझ कम हुआ है, बल्कि सरकार पर व्यापारियों का भरोसा और भी मजबूत हुआ है।