गाजीपुर
पूर्ति संस्थान के सहयोग से 65 श्रमिकों का हुआ पंजीयन

बहरियाबाद (गाजीपुर)। पूर्ति संस्थान बहरियाबाद, गाजीपुर के सौजन्य से और श्रम विभाग गाजीपुर के सहयोग से डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर, चकफरीद बहरियाबाद में आयोजित एक विशेष शिविर में आठ ग्रामसभा के 65 श्रमिक मजदूरों का पंजीयन किया गया। इस आयोजन में ग्रामसभा के युवा मंडल के युवाओं के सहयोग से विभिन्न गांवों के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस पंजीयन शिविर में चक सदर, गहनी, अकबरपुर, चकफरीद, कंचनपुर, उकराव, डढवल आदि गांव के श्रमिक शामिल हुए। इस दौरान श्रमिकों का नया पंजीयन, रिन्यूवल, नाम जोड़ना, मोबाइल नंबर जोड़ना तथा आधार कार्ड सत्यापन कराया गया।
श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत बालिका पैदा होने पर 25,000 और बालक पैदा होने पर 20,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर उच्च कक्षाओं के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है।
अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिक की बेटी के विवाह पर 55,000 रुपये की अनुदान राशि मिलती है।
गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारी की स्थिति में क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है।

साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत कक्षा 9, 10, 11 और 12 उत्तीर्ण करने पर साइकिल क्रय हेतु सहयोग राशि प्रदान की जाती है।
इस कार्यक्रम के आयोजक और पूर्ति संस्थान बहरियाबाद गाज़ीपुर के प्रमुख श्री श्याम नारायण ने सभी श्रमिकों, युवाओं और कैंप में आए सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम में फैसिलिटेटर “हीरालाल” एवं सरिता भारती के साथ सहयोगी रूप में सुमन भारती (लोकगीत बिरहा गायक), चंद्रशेखर चक सदर, जगदंबा चक सदर, अमरजीत अकबरपुर और सपना गहनी मौजूद रहे।