गाजीपुर
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक अन्य गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना सैदपुर पुलिस और मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का इनामिया वांछित बदमाश चंद्रभान को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। वहीं उसका एक अन्य साथी पवन भी दबोचा गया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, एक अवैध तमंचा .315 बोर, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराधियों पर कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सैदपुर योगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनामिया वांछित बदमाश चंद्रभान अपने साथी पवन के साथ कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति प्रभारी श्वेता कुमारी को अवगत कराया और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की।
पुलिस टीम ने सहमलपुर अर्धनिर्मित मकान के पास घेराबंदी की तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी संतुलित फायरिंग की, जिसमें चंद्रभान के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे तुरंत सीएचसी सैदपुर भेजा गया, जबकि उसका साथी पवन मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी ग्राम बरिया, थाना करंडा, गाजीपुर के रहने वाले हैं।