Connect with us

गाजीपुर

पुलिस मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल, पिकअप वाहन से गोवंश बरामद

Published

on

गाजीपुर। जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता मिली जब गहमर और रेवतीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर गो-तस्कर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत की गई।

नगसर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने की कोशिश की। सूचना पर सक्रिय हुई गहमर थाना पुलिस ने करहिया मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर देसी पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश इरशाद पुत्र जुमराती, निवासी ताजपुर कुर्रा, के पैर में गोली लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया। दूसरा अभियुक्त असगर पुत्र रविऊवल अंसारी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, पांच गोवंश और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है जिसमें NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

यह कार्रवाई गहमर व रेवतीपुर थानों की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा टीम को सराहना दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page