गाजीपुर
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना जंगीपुर और थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को 12 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो देसी पिस्तौल, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और लूट की चांदी की धातु बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जनपद में जगह-जगह संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष जंगीपुर अपनी टीम के साथ मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन लोग बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल से मोहम्मदपुर की ओर से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बघोल की तरफ भागने लगे।
थानाध्यक्ष जंगीपुर ने उनका पीछा करते हुए कंट्रोल रूम और थानाध्यक्ष बिरनो को सूचना दी। बिरनो पुलिस टीम ने बघोल पुलिया पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर देसी पिस्तौल से दो राउंड फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी जबकि एक बदमाश भाग निकला। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जंगीपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना की थी और पकड़े न जाये इसलिए पुलिस पर गोली चलाई।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान निवासी ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर और शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान निवासी ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर, मऊ के रूप में हुई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।