अपराध
पुलिस पर भारी पड़ रहे साइबर ठग, आरक्षी के खाते से 1.70 लाख रुपये उड़ाए
वाराणसी/चंदौली। 36वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी विश्वजीत कुमार ने रामनगर थाने की पुलिस को तहरीर देकर उनके खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकालने की शिकायत की है। इस घटना का संज्ञान साइबर क्राइम पुलिस ने लिया है और आरोपी का लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले में धीना थाना के इमिलिया के आरक्षी विश्वजीत कुमार ने बताया कि, उनकी ड्यूटी 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी,रामनगर में है। मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक करते ही खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकल गए। तत्काल बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर खाता ब्लॉक करवाया। रामनगर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
Continue Reading
