गाजीपुर
पुलिस ने बैंकों की परखी सुरक्षा, वाहनों की ली तलाशी
गाजीपुर। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को पुलिस द्वारा बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी थानों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बैंकों, संदिग्ध स्थानों पर सतर्कता बढ़ाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की।
इस दौरान आम नागरिकों को धोखाधड़ी, जालसाजी और ऑनलाइन-ऑफलाइन ठगी से सावधान रहने के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस कर्मियों ने लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाते हुए उन्हें निडर होकर अपने कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम से जुड़े विवरण मीडिया सेल, जनपद गाजीपुर द्वारा जारी किए गए।
Continue Reading
