अपराध
पुलिस ने द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पर्यवेक्षण मे थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-193/22 धारा 307 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ फिरोज पुत्र मुमताज निवासी पक्के महाल भरौटी (बाबू का मकान के पास) सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी को शम्भो माता मन्दिर जलालीपुरा के पास से आज गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध थाना जेतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त इमरान उर्फ फरोज ने बताया कि 15 अक्टूबर को समय करीब 20.00 बजे मैने झगडे में पडोसी अब्दुल खालिक को मारने की नियत से आपरेशन करने वाले ब्लेड से उसके गर्दन पर हमला किया था, किन्तु गर्दन हटाने के कारण ब्लेड उसके सीने पर जा लगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार राय चौकी इन्चार्ज सरैया थाना जतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 अकबर अली चौकी सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 वीरेन्द्र सरोज चौकी सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी थे।