अपराध
पुलिस ने किया शातिर चोर गिरफ्तार
वाराणसी। वरुणा गार्डन के कई घरों से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस, एसओजी व् सर्विलांस की टीम ने सोमवार देर रात इमलिया घाट फुलवरिया से गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से चोरी किये आभूषण व् घटना में प्रयुक्त विभिन्न औजार बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ वरुणा गार्डन के रहने वाले राजकुमार सिंह ने 17 जुलाई 2023 को कमरे का ताला तोड़कर उनकी पत्नी के जेवरात व 17 लाख रुपए चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
इसके अलावा वरुणा गार्डन की रहने वाली चन्द्रकला नाम की महिला ने भी 2 फरवरी 2024 आलमारी में रखे सोने के आभूषण व मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। वहीं 4 फरवरी 2024 को वादी भूपेन्द्र नाथ सिंह ने भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बादी के फ्लैट का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के आभूषण आदि चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल कर ही रही थी, इसी बीच सोमवार देर रात उन्होंने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आशीष रावत ने बताया कि, वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करता था और वहां गलत संगत में पड़ने के कारण चोरी करने लगा। महाराष्ट्र में रहने वाले उसके एक रिश्तेदार का फ्लैट वाराणसी के वरुणा गार्डन में है। वह अक्सर वहां रहा करता था। अपार्टमेंट के अन्य प्लाटों की लाइट बंद होने पर उनकी घंटी बजाता था कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसे घर को खंगाल देता था। वहीं, अपार्टमेंट के सुरक्षा कर्मी द्वारा पूछे जाने पर अपने रिश्तेदार का फ्लैट नंबर 803 बताकर बड़ी आसानी से निकल लेता था। चोरी किए हुए आभूषणों को अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर बेच देता था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक कैंट अजय राज वर्मा, उप निरीक्षक पवन कुमार पाठक, आयुष पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बृजबिहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, अमित रहें। जबकि, एसओजी टीम से उप निरीक्षक मनीष मिश्रा (प्रभारी), गौरव कुमार सिंह, कांस्टेबल रमाशंकर यादव, आलोक कुमार मौर्या, अंकित मिश्रा, प्रेमशंकर पटेल, सर्विलांस सेल- हेड कांस्टेबल दिवाकर वत्स, संतोष पासवान एवं आरक्षी मनीष कुमार शामिल रहें।