वाराणसी
पुलिस-खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर सीज

वाराणसी में लंबे समय बाद कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने खनन अधिकारी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें मिट्टी लादकर ले जा रहे पांच ट्रैक्टर पकड़े गए। ये सभी ट्रैक्टर बिना वैध दस्तावेजों के मिट्टी का परिवहन कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें सीज कर रमना चौकी में खड़ा कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक लंका, शिवाकांत मिश्र ने बताया कि अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर जब पुलिस टीम ने खनन अधिकारी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, तो पांच ट्रैक्टर बिना किसी वैध अनुमति के मिट्टी लादकर जाते हुए पकड़े गए।
खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया गया कि ट्रैक्टरों में मानक से अधिक मात्रा में मिट्टी लदी हुई थी। अवैध खनन और बिना दस्तावेजों के मिट्टी परिवहन करने के आरोप में इन सभी ट्रैक्टरों को सीज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी में अवैध खनन की गतिविधियां रात के अंधेरे में तेजी से चल रही थीं, लेकिन पुलिस के एक्शन से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से साफ संकेत है कि अवैध खनन करने वालों पर अब सख्ती बरती जाएगी। पुलिस का दावा है कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।