वाराणसी
पुलिस कमिश्नर ने चौकी इंचार्ज को दिया प्रशस्ति पत्र
रिपोर्ट: विक्की मध्यानी
चांदमारी चौकी प्रभारी हरिओम प्रताप सिंह की कानून व्यवस्था पर की तारीफ
वाराणसी।पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शिवपुर थानांतर्गत आने वाले चांदमारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरिओम प्रताप सिंह के कार्यों से प्रसन्न होकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र में कानून व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए कहा कि आपने अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये बेहद चुनौतीपूर्ण वातावरण में बेहद लगन निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों दायित्वों का निर्वहन किया है।और पारदर्शी तरीके से सुदृण सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाये रखा है। जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की जाती है।
चौकी प्रभारी हरिओम प्रताप सिंह को कमिश्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त होने पर प्रभारी समेत पूरी चौकी के पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त हो गया ।