वाराणसी
पुलिस कमिश्नर का सख्त एक्शन, 74 अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर, 18 गिरफ्तार
वाराणसी। महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान को तेज कर दिया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में 28 थानों की टीम यातायात को सुगम बनाने और श्रद्धालुओं को जाम से राहत दिलाने के लिए व्यापक कार्रवाई कर रही है।

अभियान में 130 अतिक्रमण हटाए गए जिनमें फुटपाथ और सड़कों पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। अतिक्रमण में शामिल 74 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान 18 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा, अवैध पार्किंग के चलते 320 वाहनों का चालान किया गया और 30 वाहन जब्त किए गए। साथ ही, पुलिस जनता को लाउडस्पीकर के जरिए लगातार चेतावनी दे रही है कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
