वाराणसी
पुलिस आयुक्त ने मॉर्निंग वॉकर्स से किया संवाद, सुरक्षा का दिया भरोसा

वाराणसी। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सामाजिक समरसता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। लंका, भेलूपुर और अस्सी घाट में पैदल गश्त के दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं।
पुलिस आयुक्त ने भ्रमण के दौरान धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्टंट करने वाले और हाई-स्पीड बाइकिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान में अब तक 411 बाइकर्स पर कार्रवाई की गई। बिना नंबर प्लेट और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया।
कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। नागरिकों, खासतौर पर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण का भरोसा दिलाने के लिए यह पहल की गई। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि शहर में शांति और सुरक्षा कायम रहे।