गाजीपुर
पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी

गाजीपुर। शुक्रवार को पुलिस लाइन गाजीपुर के परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भव्य परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस बल की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए सभी आरटीसी आरक्षियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों से दौड़ लगवाई गई।
निरीक्षण के दौरान यूपी 112 और विभिन्न थानों से आये वाहनों की गहन चेकिंग की गई। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी ली गई और उनकी जांच भी की गई।
इसके अतिरिक्त क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, आरटीसी मेस, बैरक और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और पुलिस लाइन में चल रहे बिल्डिंग निर्माण कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानियां समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।