Connect with us

गाजीपुर

पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी

Published

on

गाजीपुर। जनपद में शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी डॉ. ईरज राजा द्वारा परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को अनुशासन एवं एकरूपता के महत्व को समझाते हुए सुदृढ़ परेड कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, डायल 112 कंट्रोल रूम एवं जी.डी. कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। डॉ. राजा ने पीआरवी 112 की गाड़ियों की जांच करते हुए उनके रिस्पांस टाइम को परखा और आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।

Advertisement

साप्ताहिक अर्दली रूम में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न रजिस्टरों की जांच की और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa