सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक ने थाना चोपन में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सुधार के दिए आदेश
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को थाना चोपन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गार्द की सलामी ली और फिर थाना परिसर का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस और बैरक समेत अन्य स्थानों की स्थिति को परखा।
उन्होंने थाना परिसर की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने, कार्यालय के अभिलेखों को अद्यतन और व्यवस्थित रखने, तथा असलहों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष ध्यान देने, शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने और उनके प्रार्थना-पत्रों का व्यवस्थित निस्तारण करने पर जोर दिया।
मिशन शक्ति कक्ष और महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने और त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैंकों व वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और एंटी रोमियो टीम को क्षेत्र में सक्रिय रहकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करने की हिदायत दी।
इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय, प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।