राज्य-राजधानी
पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
बस्ती। बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। थाना कोतवाली और पुरानी बस्ती क्षेत्र में सड़क किनारे झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब परिवारों तक पहुंचकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपनी धर्म पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्धजनों, महिलाओं तथा बच्चों को कंबल वितरित किए। ठंड से राहत मिलने पर बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंदों का हालचाल भी जाना।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित क्षेत्र की पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना भी पुलिस का दायित्व है।
पुलिस की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहना की और इसे जनसेवा की भावना से प्रेरित कदम बताया। ठंड के मौसम में राहत बनकर सामने आई बस्ती पुलिस की यह पहल मानवता और संवेदनशीलता की एक और मिसाल मानी जा रही है।
