गाजीपुर
पुलिस अधीक्षक ने किया भांवरकोल थाने का वार्षिक निरीक्षण

भांवरकोल (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को भांवरकोल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। वह दोपहर में थाने पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, विभिन्न रजिस्टर, बंदीगृह, आवास, शस्त्रागार, मेस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समग्र व्यवस्था को ठीक-ठाक पाया, हालांकि सफाई व्यवस्था में कुछ कमियां देखी गईं। इस पर उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाने परिसर में सफाई व्यवस्था को सुधारते हुए सभी कमियों को तत्काल दूर किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि जिन्होंने अच्छा कार्य किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। थाने में करीब एक घंटे रुकने के बाद वह कोरटाडीह डाक बंगला (बलिया) के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।