बलिया
पुत्र के जन्मदिन पर बलिया की नेहा साह ने किया अनोखा कार्य, लगाए सैकड़ों पेड़
रेवती (बलिया)। पर्यावरण से प्रेम और समाज को संदेश देने का एक शानदार उदाहरण देखने को मिला बलिया के रेवती थाने के अंतर्गत परमानंद के डेरा (खारिका) गांव में। यहां की रहने वाली नेहा साह पत्नी दीनबंधु साह ने अपने बड़े पुत्र लिली साह के 7वें जन्मदिन पर गांव के शिवमंदिर परिसर और मुख्य रास्तों के किनारे दर्जनों युवाओं के साथ मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए।
यह पहल न केवल एक मां की भावनात्मक सोच को दर्शाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता को भी उजागर करती है।
जहां जन्मदिन के मौके पर आमतौर पर लोग पार्टी और तामझाम में जुटे रहते हैं, वहीं नेहा साह ने इसे हरियाली से जोड़ते हुए समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।
इस मौके पर दीनबंधु साह, जो भारतीय रेलवे के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) में कार्यरत हैं, ने भी पौधरोपण में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है और भविष्य में अपने छोटे पुत्र के जन्मदिन पर इससे भी अधिक पौधे लगाएंगे।
इस आयोजन में सुनील साह, रंजीत, संजीव, छोटू, सरोज, लिली, सुजीत, बोधा, नेहा, दीनबंधु साह और पत्रकार पंकज मास्टर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस अनोखी पहल की समाज में खूब सराहना हो रही है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।
