Connect with us

खेल

पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचायी भारत की लाज

Published

on

खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने नीतीश रेड्‌डी के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की। पहले फॉलोऑन का खतरा झेल रही भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्‌डी 105 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और उनके साथ मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद हैं।

फॉलोऑन से बचाने में रेड्डी-सुंदर की अहम भूमिका

भारत ने दिन की शुरुआत 164/5 के स्कोर से की। ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया संकट में थी, लेकिन नीतीश रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभालते हुए 8वें विकेट के लिए 285 गेंदों पर 127 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रनों की संयमित पारी खेली।

नीतीश रेड्‌डी का पहला टेस्ट शतक पर पिता ने जतायी खुशी

Advertisement

नीतीश रेड्‌डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक 115वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका जड़कर पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद उनका जश्न देखने लायक था। उन्होंने घुटने के बल बैठकर बल्ले पर हेलमेट लटकाया और आसमान की ओर देखकर भगवान का शुक्रिया अदा किया।

शतक के बाद नीतीश रेड्‌डी के पिता ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद खास पल है। इस दिन को हम कभी नहीं भूलेंगे। नीतीश ने अंडर-14 और अंडर-16 लेवल से ही कड़ी मेहनत की है। जब सिराज क्रीज पर थे, तो हमारी धड़कनें बढ़ गई थीं। लेकिन नीतीश ने सब संभाल लिया।”

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों के सामने ट्रेविस हेड (135) और डेविड वॉर्नर (96) ने बेहतरीन पारियां खेली थीं। तीसरे दिन के खेल के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब चौथे दिन की शुरुआत में भारत के निचले क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page