गाजीपुर
पी एम श्री कंपोजिट स्कूल के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण संपन्न
गाजीपुर। पी एम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह, गाजीपुर के 50 छात्रों ने सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, महेगवां, मरदह में शैक्षिक भ्रमण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर एकीकृत शिक्षा को बढ़ावा देना और संसाधनों की साझेदारी को प्रोत्साहित करना है।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, विभिन्न विज्ञान प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्ष, सेमिनार हॉल और मल्टीपरपज रूम का अवलोकन किया। उन्होंने आधुनिक शैक्षिक तकनीकों को समझा और पियर लर्निंग के माध्यम से अपने ज्ञान को समृद्ध किया।
इस पहल के तहत, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान पी एम श्री विद्यालयों को गोद लेकर शिक्षण सहयोग प्रदान करेंगे। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को जीवन कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा।
भ्रमण के दौरान प्रधानाध्यापिका सत्यवती और सहायक अध्यापक राजेश कुमार भारती, रविंद्र प्रसाद मौर्य, माया सिंह, रजनी सिंह व अंजलि कनौजिया ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। यह कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक और व्यावहारिक अनुभव को समृद्ध करने में सहायक साबित हुआ।