वाराणसी
पीस कमेटी व धर्मगुरूओं के साथ सहायक पुलिस आयुक्त दशास्वमेध व थानाध्यक्ष लक्सा ने की बैठक
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| आगामी त्यौहार ईद उल फितर, अक्षय तृतिया को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु होटल रौशन के प्रांगण में थाना लक्सा क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के सदस्यो के साथ सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पााण्डेय , थानाध्यक्ष लक्सा IPS(U/T) अमित कुमावत, व नगर निगम के अधिकारी जयशंकर पाण्डेय थाना लक्सा के अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ बैठक किये। जिसमें स्थानीय जनता के समस्याओं सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु उचित आदेश निर्देश सम्बन्धित को दिये गये तथा शान्ति पुर्वक भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी। बैठक में सम्मिलित होने वालों में स्थानीय पार्षद लकी वर्मा, फरीद अहमद अंसारी, जहीर अहमद, अजय वर्मा, इब्राहिम, राजीत यादव, प्रकाशी जायसवाल, , अश्वनी वर्मा, विजय शर्मा, विक्की प्रजापति, मोहम्मद इकराम आदि मौजूद रहे।