गाजीपुर
पीठाधिपति-महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति का प्राकट्योत्सव 31 अगस्त को

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ में 26वें पीठाधिपति और जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का प्राकट्योत्सव यानी आविर्भाव दिवस भाद्रपद शुक्ल पक्ष की राधाष्टमी नक्षत्र पर 31 अगस्त, रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से शिष्य, श्रद्धालु और संत-महात्मा मठ में पहुँचकर गुरु पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में वैदिक ब्राह्मण धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करेंगे, जबकि शिष्य और श्रद्धालु गुरु पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति के प्रवचन होंगे, और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आयोजित वृहद भंडारा में हजारों लोग पुण्य-लाभ की कामना के साथ महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।
विदित रहे कि स्वामी भवानीनंदन यति इन दिनों अपना चतुर्मास महानुष्ठान सम्पन्न कर रहे हैं। इसमें न केवल स्थानीय क्षेत्र के शिष्य शामिल हैं, बल्कि देश के कोने-कोने से भी श्रद्धालु सहभागिता कर रहे हैं। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी यानी राधाष्टमी पर महामंडलेश्वर का आविर्भाव दिवस विशेष रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर मठ, कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं और अन्य श्रद्धालुओं की ओर से गुरु पूजन, अर्चन-वंदन और यथासामर्थ्य उपहार प्रदान कर दीर्घायु की कामना की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गुरु पूजन, स्वस्तिवाचन और मंगलाचरण से होगी। इसके बाद स्वामी भवानीनंदन यति, ब्रह्मलीन गुरु स्वामी बालकृष्ण यति के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करेंगे। पूजन और प्रवचन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें भाग लेने वाले हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य-लाभ की कामना करेंगे।