गाजीपुर
पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसलिंग 23 से 25 जुलाई तक

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में सत्र 2025-26 के लिए आयोजित स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश हेतु काउंसलिंग आगामी 23, 24 एवं 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को सुनिश्चित करें। प्राचार्य ने कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अभ्यर्थियों की समयबद्ध उपस्थिति तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ आना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अथवा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Continue Reading