Connect with us

बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने की पहली बार वोट करने वाले युवाओं से खास अपील

Published

on

नई दिल्ली| पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग चल रही है। पंजाब में जहां एक ही चरण में सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, तो यूपी में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पंजाब और यूपी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से भी विशेष आग्रह किया है।

पीएम मोदी ने वोटिंग से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।

बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के लिए 59 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जबकि पंजाब की 117 सीटों पर रविवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। यूपी के तीसरे चरण में रविवार को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसमें 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 25,794 मतदान स्थलों और 15,557 मतदान केंद्रों पर 2.16 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सीटों में करहल विधानसभा भी शामिल है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल को खड़ा किया है।

वहीं इस बीच पंजाब में इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के साथ बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, जो कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं, दो सीटों चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का सामना शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया से है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page