वाराणसी
पीएम मोदी के जन्म दिवस पर दीपों से जगमग हुआ कबीर प्राकट्य स्थली
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिवस पर संत कबीर प्रकट स्थल दीपों से सजाया गया । महंत गोविंद दास शास्त्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी भारती संस्कृति के उत्थान के साथ ही साथ कबीर साहब के स्थल को विकसीत करने का कार्य किया है । इस लिऐ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73 वे जन्म दिवस पर उनके लम्बी उम्र के कामना के लिऐ ग्यारा सौ दीपक कबीर साहब के प्रांगण में जलाकर एवं केक काट कर उनके लम्बी उम्र की कामना किए और शुभकामनाएं एवम बधाई दिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महंत गोविंद शास्त्री पुजारी दयाल दास महाराज दिनेश दास महाराज गोपाल वर्मा आशीष अनिल संतोष आदि प्रमुख रूप से रहे।
Continue Reading
