वाराणसी
पीएम मोदी का काशी दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री इस दिन कर सकते हैं वाराणसी का दौरा
वाराणसी। नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने के पश्चात पीएम का 11 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यक्रम प्रस्तावित था। जहां वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। लेकिन अब उनका काशी दौरा स्थगित हो गया है। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा में जुटे एसपीजी के जवान शनिवार देर शाम वापस दिल्ली लौट गए।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी का वाराणसी दौरा अब 13 जून को प्रस्तावित है। काशी आने के पश्चात पीएम मोदी बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान वह BLW स्थित बरेका में प्रबुद्धजनों से संवाद भी कर सकते हैं।
Continue Reading
