Connect with us

सियासत

पीएम मोदी का एक भी वादा नहीं हुआ पूरा : जाहिद बेग

Published

on

देश में इण्डिया गठबंधन की सरकार बन रही है : जाहिद बेग

भदोही। सपा विधायक जाहिद बेग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भदोही आगमन पर तीखा हमाला बोलते हुए कहा है कि, मोदी 10 साल में तीसरी बार भदोही आ रहे हैं। लेकिन जनता से नए रोजगार डेवलपमेंट देने का वादा किया, कितनी नौकरियां आपने उपलब्ध कराई, भदोही में विदेशी ग्राहक गोरे और कालों की लाइन लगवा कर कारपेट की खरीदारी करवाएंगे, वह लाइन कहां है‌ ? कारपेट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एमईआईएस से सात प्रतिशत मिला करता था जिसे बंद कर दिया गया अब लाइसेंस एक फीसदी से भी कम मिलता हैं। कारपेट में 2014 से पहले ड्राबैक 8.70 फीसदी मिलता था जो घट कर 2 फीसदी हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि, जीएसटी की वजह से हमेशा निर्यातकों की पूंजी फंसी रहती है। जनता अब प्रधानमंत्री जी के झूठे वायदों में फंसने वाली नहीं है। विधायक जाहिद बेग ने कहा कि कार्पेट उद्योग को उत्तर प्रदेश में बढ़ावा देने के व लिए अखिलेश यादव की सरकार ने लगभग 180 करोड़ से अधिक की लागत से बने कारपेट एक्सपो मार्ट को सिर्फ 17 महीने के अंदर बनवाया था। इस बार भदोही की जनता आप पर भरोसा नहीं करेगी। देश में इण्डिया गठबंधन की सरकार बन रही है। भदोही से भी इण्डिया गठबंधन जीत रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa