पूर्वांचल
पीएम मोदी करेंगे चंदौली के 15 बच्चों से बात

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को शास्त्री की जन्मस्थली ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर’ (मुगलसराय) के बच्चों से बात करेंगे।
लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़ीं बातें, राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष की कहानी सुनाने 15 छात्र दिल्ली जाएंगे। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को चयन किया जा रहा है।
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म मुगलसराय (अब पीडीडीयू नगर) स्थित सेंट्रल कॉलोनी में हुआ था, यहां उनका ननिहाल था। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने रेलवे के इंटर कॉलेज में की थी और स्नातक की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से की थी। कुछ सालों के बाद वह अपने पैतृक आवास वाराणसी के रामनगर चले गए।
लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीडीडीयू नगर के बच्चों से मिलने की इच्छा जाहिर की है। नई दिल्ली में आयोजित गोष्ठी में पीडीडीयू नगर के 15 बच्चे प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे।