Connect with us

राज्य-राजधानी

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Published

on


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन भी शामिल हैं। पीएम को इसका उद्घाटन 26 सितंबर को करना था, लेकिन बारिश के कारण उनका पुणे दौरा रद्द हो गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अंतर्गत पुणे मेट्रो के एक खंड का उद्घाटन किया जाएगा जिसके साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का चरण 1 पूरा हो जाएगा। स्वर्गेट से जिला न्यायालय के बीच के भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वर्गेट से कटराज तक मेट्रो विस्तार की आधारशिला रखेंगे जिसकी अनुमानित लागत 2,955 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जो राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ में फैली एक प्रमुख परियोजना है। यह परियोजना दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत मराठवाड़ा में एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र बनने की क्षमता रखती है। प्रधानमंत्री सोलापुर हवाईअड्डे का उद्घाटन भी करेंगे जिससे सोलापुर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यह शहर व्यापार, पर्यटन और निवेश के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा। इसके साथ ही भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले द्वारा स्थापित पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page