राज्य-राजधानी
पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में किया बैठक, कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट पर मंथन
नई दिल्ली। भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग सोमवार को पार्टी हेडक्वार्टर में शुरू हो गई है। पीएम मोदी भी रात 8 बजे मीटिंग में शामिल होने पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है।इससे पहले भाजपा ने 2 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एमपी के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के नाम हैं।वहीं, 8 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। 10 मार्च को ममता बनर्जी ने एक रैली में बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
Continue Reading