Connect with us

वाराणसी

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है-प्रधानमंत्री

Published

on

*प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के माध्यम से फंड ट्रांसफर की*

*बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपये*

*पिछले साल लांच की गई थी योजना*

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

       वाराणसी। कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के माध्यम से फंड ट्रांसफर की। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए मार्मिक अपील की, कि आज मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के एक सदस्य के तौर पर आपसे बात कर रहा हूं। आज आप सभी बच्चों के बीच आकर मुझे बहुत सुकून मिला है। जीवन हमें कई बार अप्रत्याशित मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है। ऐसी परिस्थितियां जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती हैं, हंसते-खेलते अचानक अंधेरा छा जाता है। कोरोना ने अनेकों लोगों के जीवन में, अनेकों परिवार के साथ ऐसा ही कुछ किया है। मैं जानता हूं, कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना कठिन है।
       प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि जो चला जाता है, उसकी हमारे पास सिर्फ चंद यादें ही रहा जाती हैं, लेकिन जो रहा जाता है, उसके सामने चुनौतियां का अंबार लग जाता है। ऐसी चुनौतियों में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स आप सभी ऐसे कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन इस बात का प्रमाण है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है। मुझे संतोष है कि बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए उनके घर के पास ही सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में उनका दाखिला कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए, हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहिए होगा, तो पीएम केयर्स उसमें भी मदद करेगा। रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए 4 हजार रुपए हर महीने की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे बच्चे जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे, तो आगे भविष्य के सपनों के लिए और भी पैसों की जरूरत होगी। इसके लिए 18-23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब आप 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपये आपको एक साथ मिलेंगे।
        गौरतलब हो कि सरकार ने यह योजना पिछले साल 29 मई को लांच की थी। इसके तहत 11 मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2022 के बीच कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता या माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों की मदद की जाती है। इसके तहत प्रत्येक बच्चे को 20 हजार रुपये की स्कालरशिप दी जाती है। इसके अलावा बच्चों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन पासबुक और हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
      इस योजना का उद्देश्य बच्चों को भोजन और घर उपलब्ध कराकर उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ऐसे बच्चों को शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए सशक्त बनाने के साथ 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह स्कीम हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए ऐसे बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखती है। इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।
     कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने शिवानी श्रीवास्तव को योजना से संबंधित प्रमाण-पत्र व गिफ्ट हैम्पर भेट किया। इस अवसर पर कुल आठ बच्चे लाभान्वित हुए। बताया गया कि जनपद वाराणसी में वर्तमान में कुल 8 बच्चों को उक्त योजना से लाभान्वित किया गया है। जिनका डाकघर में खाता खुलवाने के साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 05 लाख रुपए तक की निःशुल्क इलाज हेतु हेल्थ कार्ड प्रदान किया गया है। पात्रता के अनुसार एक बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला करा दिया गया है। साथ ही सभी बच्चों का राशन कार्ड भी बनवाया जा चुका है।उपस्थित लोगों ने वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।
     इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पी0के0त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page