वाराणसी
पीएम आज आ रहें काशी, सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम बाबतपुर हवाई अड्डे पर शाम 6:00 बजे पहुंचेंगे जहां से वह सीधे सड़क मार्ग से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। इस 28 किलोमीटर की यात्रा के दौरान पीएम पिछली बार की तरह ही रोड शो करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ता संग काशीवासी उनका पुष्पवर्षा के साथ जगह-जगह स्वागत करेंगे।
दर्शन करने के पश्चात पीएम सीधे बीएलडब्ल्यू स्थित बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। जहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर मंथन करेंगे। इस दौरान वह शहर के किसी भी स्थल पर औचक निरीक्षण के लिए निकल सकते हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और जगह-जगह सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
अगले दिन 10 मार्च को पीएम सुबह 10:00 बजे वाराणसी से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट समेत पांच अन्य एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम संपन्न हो जाने के पश्चात 2:00 बजे वह वाराणसी एयरपोर्ट से होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
