वाराणसी
पिण्डरा विधानसभा में सपा प्रभारी लालजी वर्मा ने की जोन व सेक्टर प्रभारियों संग समीक्षा बैठक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे कठिराव में पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के जोन एवं सेक्टर प्रभारियों के संग मछली शहर लोकसभा के प्रभारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री एवं विधायक मा० लालजी वर्मा ने बैठक कर समीक्षा किया। समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाने के लिए प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसके बाद पार्टी के रणनीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने के लिए पिण्डरा विधानसभा को 7 जोन एवं 44 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि प्रत्येक सेक्टर में दस दस बूथ बनाए गए। प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी लालजी वर्मा ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूर बनाने के लिए हम सभी को गाँव गाँव जाकर लोगो के सुख दुख में शामिल होना पड़ेगा। उनकी समस्याओं को सुनना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए जनकल्याणकारी कार्यो को घर घर जाकर बताना पड़ेगा। भाजपा रामराज्य की बात करती है लेकिन भाजपा राज में उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बनकर रह गया है। किसी का जीवन सुरक्षित नहीं है। आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान खतरे में है। इसके स्वरूप व प्रस्तावना में परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी देश का संविधान चाहे जितना भी अच्छा हो लेकिन उसे लागू करने वालों की नियत अच्छी नहीं होगी तो उस अच्छे संविधान का कोई मतलब नहीं होगा। जब तक समाज से सामाजिक गैर बराबरी एवं अंधविश्वास दूर नहीं होगा तब तक देश मजबूत नहीं होगा। भाजपा सरकार केवल झूठ के सहारे लोगों को गुमराह करने का ही काम कर रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की इन हरकतों से अब जनता भ्रमित नहीं होगी। सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा की फरेबी राजनीति का पर्दाफाश करके रहेगी।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड़ व संचालन विधानसभा अध्यक्ष ऊदल पटेल एवम धन्यवाद ज्ञापन पंधारी यादव एडवोकेट ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुभाष राजभर, नी. जिला महासचिव आनंद मौर्या, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, दीपचंद्र राम, विधानसभा अध्यक्ष ऊदल पटेल, पंधारी यादव एडवोकेट, बालकिशुन पटेल, विनोद भास्कर गौड़, जियालाल पाल, कुर्बान अली, श्रीमती मालती देवी, काशीनाथ यादव, अब्दुल गफ्फार, बसंत लाल पटेल, वंशलाल पटेल, भुआल प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, अब्दुल रशीद, श्यामलाल मास्टर, बाबा यादव व अमित पाल ने विचार व्यक्त किए।
