वाराणसी
पिण्डरा-तहसील बार एसोसिएशन में विभिन्न पदों के लिए 16 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र
वाराणसी। जनपद के पिण्डरा-तहसील बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव इल्डर्स कमेटी की देखरेख में कराया जा रहा है। तहसील बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जैसे पदों के लिए अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा। इल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष जटाशंकर मिश्र और सदस्य बच्चा यादव, प्रेमशंकर सिंह, मनोज श्रीवास्तव ने विभिन्न पदों पर प्राप्त नामांकन पत्र बार एसोसिएशन कार्यालय में जमा किए।
पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए संतोष सिंह और कृपाशंकर पटेल ने नामांकन किया। वहीं, महामंत्री पद के लिए सुधीर कुमार सिंह, रविशंकर यादव ने नामांकन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद जूवेद खान ने पर्चा भरा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संतोष सिंह, देवेन्द्र मिश्र, छोटेलाल, अखिलेश सिंह, और अमरनाथ सिंह ने नामांकन किया।
इसके अलावा, संयुक्त सचिव प्रशासन में आशुतोष सिंह और पुस्तकालय सचिव पद के लिए श्यामसुंदर पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए जवाहरलाल वर्मा और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अंकित मिश्र ने नामांकन किया। पहले दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। चुनाव प्रक्रिया अब आगे बढ़ रही है।