वाराणसी
पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम का सफल आयोजन
वाराणसी। रविवार को प्रातः 11 बजे गीता मंदिर गेट पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र के तत्वावधान में “मन की बात” कार्यक्रम के 127वें संस्करण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल ने किया, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शंकर जायसवाल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो संबोधन “मन की बात” में देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगामी 7 नवंबर को वंदे मातरम् गीत की 150वीं जयंती को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक लाने वालों को भोजन कराने जैसी जनजागरूक पहल की सराहना की। साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल, भगवान बिरसा मुंडा और हैदराबाद के रजाकारों से संघर्ष का भी उल्लेख किया।प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत में कॉफी की खेती के विषय में भी प्रेरक जानकारी साझा की।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के संदेशों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गुप्ता रहे।
इस अवसर पर सिद्धनाथ गौड़, अलगु जायसवाल, चंद्र विजय सिंह, धीरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट सुनील कनौजिया, मनीष चौरसिया, प्रदीप जायसवाल, अखिल वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, कन्हैया सेठ, संदीप यादव, दीपू चौरसिया, प्रिय कुमार मानीक, गोपाल जी, राजेश दूबे, मंगलेश जसवाल, संजय खन्ना, कमल शर्मा, सुबीर गुप्ता, प्रकाश जायसवाल, धर्मचंद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
