Connect with us

चन्दौली

पिकअप लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप और नकदी बरामद

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिकअप लूटकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूजल सिंह उर्फ गोलू उर्फ प्रधान पुत्र आनंद सिंह, निवासी ग्राम खोर थाना सकलडीहा, तथा प्रियांशु उर्फ विराट यादव पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी ग्राम बढ़वलखास थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का सैमसंग कंपनी का नया लैपटॉप, 1200 रुपये नकद, तथा घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर) बरामद की है।

16 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे, वादी शब्दुल शेख मसूरी पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम पचोखर थाना दिलदारनगर (गाजीपुर), पिकअप वाहन संख्या UP 61 BT 5945 पर वाराणसी से किराना का सामान और “धारा ऑयल कंपनी” से उपहारस्वरूप मिला नया लैपटॉप लेकर गाजीपुर जा रहे थे।

रास्ते में ग्राम डेढ़गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। दोनों अभियुक्तों ने चालक को भयभीत कर लैपटॉप और 4500 रुपये लूट लिए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे राहगीरों से लूटपाट कर “शौक पूरा करने” के लिए वारदातें करते हैं।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उ.नि. मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डेढ़ावल, उ.नि. संतोष कुमार तिवारी, कांस्टेबल अभिलाष यादव, अभिषेक सिंह और रोहित कुमार शामिल रहें।

पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा मु.अ.सं. 215/2025 धारा 309(6), 317(2), 3(5) बीएनएस में दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सफल गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page