गाजीपुर
पिकअप के धक्के से एक अज्ञात वृद्ध की मौत
नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी गाजीपुर फोरलेन हाइवे पर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिराहा के पास मंगलवार को अपरान्ह करीब 2 बजे अज्ञात एक 65 वर्षीय वृद्ध की पिकअप से जोरदार धक्का लगने से सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका गाजीपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार अज्ञात वृद्ध व्यक्ति बनारस की तरफ से आ रहे एक वाहन से पहाड़पुर में उतर कर सड़क के दूसरे तरफ की सड़क पर जा रहा था। तभी वाराणसी की तरफ से ही तेज रफ्तार आ रही एक पिंकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध व्यक्ति सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली ले गई। लेकिन हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस वाहन की पहचान के लिये आसपास के सीसीटीवी को खंगाला। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अज्ञात मृतक वृद्ध की पहचान समाचार देते समय तक नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति भकी पहचान नहीं होने से उसके शव को मर्चरी हाउस में रखवा कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
