वाराणसी
पिकअप की चपेट में आने से पान विक्रेता की मौत
ट्रैक्टर ने अंडा विक्रेता को मारी टक्कर
वाराणसी में बुधवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। घटनाओं के बाद इलाके में हंगामा और चक्काजाम की स्थिति बन गई। पहली दुर्घटना में शिवपुर थाना क्षेत्र के सभईपुर निवासी राधेश्याम पटेल (60) रात 8 बजे अपनी गुमटी से लघुशंका के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
राधेश्याम पटेल के परिवार में पत्नी सोनाझरी देवी और तीन बेटे हैं। परिवार का गुजारा पान की गुमटी से चलता था। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
दूसरी घटना में रोहनिया के अखरी बाईपास पर रात 10:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अंडा विक्रेता राजाराम गोंड (65) को ठेले समेत टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजाराम को ट्रामा सेंटर बीएचयू ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजाराम गोंड के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी और दो बेटे रोहित और रवि हैं। परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और परिजनों को सरकारी मदद का भरोसा दिया है। हादसों ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।